---------

भारत ने किया परमाणु परीक्षण, सारी दुनिया स्तब्ध: आज का इतिहास ,11 मई | TODAY IN HISTORY

राजू जांगिड़/विशेष | ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 11 मई वर्ष का 131 वाँ (लीप वर्ष में यह 132 वाँ) दिन है। साल में अभी और 234 दिन शेष हैं। आज के दिन सबसे बड़ी घटना भारत के लिए यह रही थी - आज ही के दिन 11 मई 1998 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में तीन न्यूक्लियर परीक्षण किये जो कि तीनों सफल हुए थे। तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जैसे ही तीन न्यूक्लियर परीक्षण सफल होने की घोषणा की तो अमेरिका सहित पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई। आज इस बात को 19 साल पूरे हो गए हैं। साथ ही आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भी मनाया जाता है।

1995 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के कक्ष में 24 दिन तक चले सम्मेलन की समाप्ति पर परमाणु अप्रसार संधि को अनिश्चित काल के लिए स्थायी बना दिया गया।
2000 , दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जन्मी 'आस्था' भारत का एक अरबवाँ बच्चा।
2002 में बांग्लादेश में नौका दुर्घटना हुई जिसमें 378 लोग मारे गए थे।
2007 में इस्रायल ने हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया।
2008 में दक्षिणी वजीरिस्तान में नाटो सेना ने हमला किया।

आज के दिन जो जन्मे थे
1918 , मृणालिनी साराभाई जो कि भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना थीं।
1912 , सआदत हसन मंटो, कहानीकार और लेखक थे। मंटो फ़िल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे।

आज के दिन जिनका निधन हुआ था
2002 में आबिदा सुल्तान, भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });