रसोई गैस की सब्सिडी खत्म कर रही है सरकार, 1.87 रुपये वापस | LPG GAS

नई दिल्ली। पेट्रोल/डीजल के बाद अब मोदी सरकार रसोई गैस पर भी सब्सिडी खत्म कर रही है परंतु यह एक साथ नहीं किया जा रहा। किश्तों में खत्म की जा रही है। आपकी सब्सिडी राशि में से 2 रुपए प्रति सिलेण्डर वापस लिए जा चुके हैं। अब 1.87 रुपये वापस ले लिए गए। इस तरह से आपको मिलने वाली सब्सिडी में से अब तक 3.87 रुपये काट लिए गए हैं। धीरे धीरे आपकी पूरी सब्सिडी खत्म हो जाएगी। 

सब्सिडी वाले रसोई गैस के मूल्य में सोमवार को दो रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। जबकि केरोसिन के मूल्य में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार दिल्ली में एलपीजी के मूल्य में 1.87 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

14.2 किलोग्राम वजन का यह सिलेंडर अब 442.77 रुपये का मिलेगा। इससे पहले तेल कंपनियों ने लगातार आठ महीने तक रसोई गैस के मूल्य में 2 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। कंपनियों की ओर से यह कदम सरकार की धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म करने की दिशा में उठाया जा रहा है।

दूसरी तरफ सब्सिडी वाले केरोसिन के मूल्य में 0.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में अब केरोसिन का मूल्य 19.55 रुपये प्रति लीटर होगा। जेट ईंधन एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के मूल्य में 0.4 फीसदी की आंशिक कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने कहा कि इससे पहले 1 अप्रैल को एटीएफ के मूल्य में 5.1 फीसदी की कटौती की गई थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });