
बीडीए अध्यक्ष ओम यादव का ने कहा कि अभी हमने 5 लाख एवं 10 लाख रुपए में वन एवं टू बीएचके फ्लैट्स बनाकर बेचे हैं। हमारी योजना डिजाइन में संशोधन कर कीमतें 7-8 लाख तक करने की है। बालकनी एवं कार्पेट एरिया में कुछ कटौती कर 450 वर्गफिट में दो कमरे, हाल एवं किचन निकालने पर विचार चल रहा है। अभी 10 लाख रुपए मूल्य का फ्लैट करीब 530 वर्गफिट पर बनाया गया है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा
बीडीए के सूत्रों का कहना है कि फ्लैट्स कीमतें कैसे घटें इस मुद्दे पर विशेषज्ञों से राय-मशविरा चल रहा है। संशोधित डिजाइन अभी तैयार होना है। प्रस्ताव अभी शुरुआती स्तर पर है। बीडीए अध्यक्ष यादव ने इस संबंध में बोर्ड सदस्यों, वरिष्ठ अफसरों और प्राधिकरण के इंजीनियरों से होमवर्क कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। यादव का दावा है कि कंस्ट्रक्शन कॉस्ट एक हजार रुपए प्रति वर्गफिट के हिसाब से आना चाहिए।
इस तरह 450 वर्गफिट की निर्माण लागत साढ़े चार लाख रुपए और बाकी ढाई लाख में बिजली, सड़क, पानी, लिफ्ट एवं अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी। बीडीए 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर काम करता है, जमीन की कीमत भी अफोर्डेबल हाउस योजना में नहीं जोड़ी जाएगी। सुपरविजन चार्ज जरूर बीडीए वसूलेगा।