
बता दें कि कुछ दिन पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब में दस साल बाद सत्ता में वापसी की थी वहीं उसे उत्तराखंड में हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश पांडे को राजस्थान का नया प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी कई राज्यों में बड़ा फेरबदल करेगी।
पार्टी ने गुरुदास कामत और मधुसूदन मिस्त्री को महासचिव पद से हटा दिया था। वहीं, पार्टी ने हाई-प्रोफाइल दिग्विजय सिंह का पदभार भी कम कर दिया है। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है। अब गोवा की जिम्मेदारी ए चेला कुमार और कर्नाटक की जिम्मेदारी केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई है।
मप्र का ममला वेटिंग में
मप्र का मामला अभी भी वेटिंग में हैं। छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ लगातार प्रयास कर रहे हैं कि उन्हे प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी मिल जाए। पिछले दिनों वो सोनिया गांधी से मिलने भी गए थे परंतु लगता है बात नहीं बनी। मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव अपनी ताजपोशी के समय से ही परेशान चल रहे हैं। वो हालात संभाल नहीं पाए और मप्र में कांग्रेस की दुर्गति के लिए गुटबाजी को मुद्दा बनाते रहे। कमलनाथ का दावा है कि वो गुटबाजी खत्म कर देंगे परंतु शायद हाईकमान को उन पर भरोसा नहीं। इसीलिए इस फेरबदल में मप्र का जिक्र नहीं हो पाया।