भोपाल की सभी सीटों पर जीत के लिए 20 से 28 मई जनसंपर्क: सुरेन्द्र नाथ सिंह

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी, जिला भोपाल के कार्यकर्ताओं की बैठक आज विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के निवास पर हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री सूरेन्द्रनाथ सिंह का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समयदानी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता तक सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों को पहुचायें और पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करें। जिससे प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने में हम सब सफल हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हमें दिन रात मेहनत करनी होगी। उन्होंने बताया कि 20 से 28 मई तक भोपाल जिले के 85 वार्डो के समयदानी कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्र में भेजा जायेगा। प्रत्येक वार्ड से एक समयदानी कार्यकर्ता और एक व्यवस्थापक को भेजा जा रहा है। 

श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि 19 मई को सन सिटी लालघाटी रोड भोपाल में अभ्यास वर्ग आयोजित किया जायेगा। जिसमें जिला कार्यकर्ताओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे प्रयासों से रूबरू करायेंगे। जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय के ध्येय वाक्य अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। अभ्यास वर्ग में पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेतागणों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 

इस अवसर पर श्री बसंत गुप्ता, श्री अनिल अग्रवाल, श्री विकास विरानी, श्री अशोक सैनी, श्री केवल मिश्रा, श्री नंदकिशोर राठौर, श्री आर.के. बघेल, श्री रामबंसल, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री राहुल राजपूत, श्री महेश जोशी, श्री महेश शर्मा, श्री रामेश्वर राय दीक्षित, श्री जगदीश यादव, श्री कुलदीप खरे, श्री भगवत रघुवंशी, श्री दुर्गेश केसरवानी, श्री हरदीप सिंह लब्बू, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती कमलेश यादव, सुश्री तुलसा वर्मा, श्री अंशुल तिवारी, श्री अश्विनी राय, श्री बालिस्ता रावत, श्री मनोज विश्वकर्मा, श्री आशुतोष तिवारी, श्री रामकुमार खिलवानी, श्री आनंद पाराशर, श्री राजेश जोधवानी, श्री तुलसीदास जुझोतिया सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, वार्ड संयोजक उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!