
जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने 52 रनों की पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पुणे की और से वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अंत ओवरों में धोनी का धूम धड़ाका
आप लोगों को पहले से ही पता है कि धोनी प्लेऑफ के मैचों में गेंदबाजों को बहुत ज्यादा धोते है और यही हुआ कल भी । कल मैच में 19 वाँ और 20 ओवर ही पुणे की जीत का कारण बना जी हाँ आपको बता दें की आखरी दो ओवरों में 41 रन बने। 19वाँ ओवर मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लेंघन कर रहे थे जिसमें 26 रन बने और यही इस आईपीएल का सबसे महंगा ओवर रहा। इस ओवर में धोनी ने दो बड़े गगनचुम्बी छक्के लगाए। इसके बाद अंतिम ओवर बुमराह को सौंपा जिसकी पहली गेंद पर 1 रन बनाया ,दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया ,तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना फिर चौथी गेंद पर एक और छक्का लगाया लेकिन 5वीं और छठी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाये। इस प्रकार धोनी ने 26 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 40 रनों की बेशकीमती पारी खेली।