भोपाल। विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह एवं निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत ई-8 भरत नगर में सीवेज लाईन तथा वार्ड 49 में जनता क्वाटर्स स्थित पानी की टंकी के समीप पुलिया के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर जोन क्र. 09 के अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, पार्षद श्रीमती सुषमा बावीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, एल्डरमेन श्री भगवत रघुवंशी, पूर्व पार्षद श्री करतार सिंह तोमर सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत वैष्णों देवी की यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 03 जून 2017 को प्रस्तावित वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक 20 मई 2017 तक अपने आवेदन फतेहगढ़ स्थित शकीला बानो कम्युनिटी हॉल में संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रकोष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नगर निगम भोपाल सीमा के अंतर्गत निवासरत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 60 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु आवेदन कर सकते है। 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति अपने साथ यात्रा पर एक सहायक जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो को ले जा सकते है उनके लिए पृथक से आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत निगम सीमा में निवासरत ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता न हो और इस योजना के तहत पूर्व में यात्रा पर न गए हो, आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ शासकीय चिकित्सक से स्वस्थ होने का प्रमाणीकरण के साथ तीन प्रतियों में आवेदन फतेहगढ़ फॉयर ब्रिगेड के पीछे स्थित शकीला बानो कम्यूनिटी हॉल स्थित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के कार्यालय में 20 मई 2017 तक प्रस्तुत कर सकते है।