
मोतीनाला से नाबालिग बहनें गायब
मोतीनाला नयापुल के पास रहने वाली 14 और 16 वर्षीय दो सगी बहनें रविवार शाम अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। लेकिन देररात तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हाथीताल क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी रविवार की रात 8 बजे गायब हो गई। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई है। एक अन्य मामला अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर इलाके का है। जिसमें माढ़ोताल निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी शनिवार की देररात अपने नाना के घर से गायब हो गई।