जबलपुर से एक साथ 5 लड़कियां गायब, सबकी उम्र 14 से 16 के बीच

जबलपुर। शनिवार से रविवार की रात के बीच रांझी, हनुमानताल, गोरखपुर और अधारताल थाना क्षेत्रों में पांच किशोरियों के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गायब होने वाली सभी लड़कियों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। रांझी पुलिस ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी रविवार की सुबह अचानक गायब हो गई। दोपहर तक परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश किया, लेकिन जब कुछ जानकारी नहीं मिली तो थाने में शिकायत की। जिस पर धारा 363 का अपराध दर्ज किया गया।

मोतीनाला से नाबालिग बहनें गायब
मोतीनाला नयापुल के पास रहने वाली 14 और 16 वर्षीय दो सगी बहनें रविवार शाम अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। लेकिन देररात तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हाथीताल क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी रविवार की रात 8 बजे गायब हो गई। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई है। एक अन्य मामला अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर इलाके का है। जिसमें माढ़ोताल निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी शनिवार की देररात अपने नाना के घर से गायब हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!