
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा सीधे खाते में फायदे के जरिये तीन किश्तों में 5000 रुपये नकद प्राप्त करने की हकदार होंगी. मां को शुरू में गर्भावस्था के पंजीकरण पर 1000 रूपये मिलेंगे और इसके बाद कम से कम पहले प्रसवपूर्व जांच के बाद 2000 रूपये मिलेंगे और बच्चे के जन्म के पंजीकरण के बाद 2000 रूपये.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पात्र लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव के बाद शेष नकद राशि मौजूदा कार्यक्रमों के तहत मातृत्व लाभ के मान्य नियमों के अनुरूप दी जाएगी. इससे औसतन एक महिला को कुल 6000 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी.