
उत्तरकाशी, पिथौरगढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमौली में बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में लू का कहर रहा। देहरादून में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और पंतनगर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यह मानूसन पूर्व बारिश है और इस दौरान बारिश के साथ बिजली कड़कने की घटनाएं आम हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय कारक भी मौसम में बदलाव का कारण हैं, लेकिन ये अस्थाई कारण ही हैं।