आजाद अध्यापक संघ की कार्यकारिणी भंग, जिलाध्यक्षों से हिसाब मंगवाया | ADHYAPAK SAMACHAR

शिल्पी शिवान। समस्त साथियो (अध्यापक संवर्ग) को जय आज़ाद, साथियो जैसा कि आप सब जानते हैं सन् 2013 में तत्कालीन अध्यापक नेतृत्व ने जिस तरह से हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया था उससे प्रदेश में अध्यापकों के बीच नेतृत्व का विवाद उत्पन्न हो गया था। तब सारे प्रदेश के विभिन्न संघों और तटस्थ विद्वान अध्यापकों द्वारा अध्यापक कोर कमेटी का गठन किया गया। कोर कमेटी किसी भी तरह अध्यापकों के सभी संघों और समस्त संघर्षशील अध्यापकों में सम्पूर्ण एकता स्थापित करना चाहती थी, किन्तु वह एकता चन्द स्वार्थी लोगों की मंशा ने पूरी नहीं होने दी। 

तब अध्यापक कोर कमेटी की मंशा अनुरूप हमने खुद एक नए संघ *आज़ाद अध्यापक संघ* का पंजीयन कराया। जिसका उद्देश्य किसी भी तरह अध्यापकों के बिखरे हुए कुनबे को जोड़ना, उनके बीच आये मतभेदों को दूर कर शासन से हक की लड़ाई लड़ना ही रहा। इसी तारतम्य में आज़ाद अध्यापक संघ ने अपनी पहली कार्यकारिणी का गठन किया जिसका कार्यकाल सन् 2014 से 2017 कुल तीन वर्ष है। आस की इस प्रथम कार्यकारिणी ने विदिशा मीटिंग में लिए गए निर्णय को कार्य रूप देते हुए 23 जुलाई 2015 से अपने मनसूबे आज़ाद रथ चला कर जाहिर कर दिए। और पूरे प्रान्त से संघ भेद की दीवारों को तोड़ कर अध्यापकों के सैलाब ने भोपाल के सन्नाटे को चीर कर रख दिया। 

फलस्वरूप चार किश्तों में दिए जाने वाले वेतन को एक मुश्त लेने में हमने सफलता हासिल की। कुछेक कमियां जो रह गईं हैं उनको भी हम सब जल्द निराकृत करवा सकें ऐसे प्रयास करेंगे। साथियो आज बात में संघर्ष की नहीं संघ की करना चाहती हूँ। जिस आज़ाद अध्यापक संघ को सम्पूर्ण अध्यापक संवर्ग अलग सम्मान के नजरिये से देखता है तो उसकी एकमात्र वजह है, हमारे संघ का आत्मानुशासन। अनेक वर्षो से हम देखते आ रहे हैं कि संघ में कार्यकारिणियों का न तो कोई कार्यकाल निर्धारण है और न ही किसी पदाधिकारी को कितने समय तक पद पर रहना चाहिए इसका कोई नियम। साथियो जब हम सरकार और प्रशासन से हमारे लिए नियम अंतर्गत न्याय देने की बात करते हैं तो सबसे पहले हमको हमारे घर अर्थात हमारे संघ में नियमों का पालन करना ही होगा। और हम सब करेंगे भी। हम एक पंजीकृत सोसाइटी हैं और इसकी नियमावली भी है जिसके अनुसार हमको संघ संचालित करना है।

इस प्रथम कार्यकारिणी का कार्यकाल जुलाई 2017 में पूर्ण होने जा रहा है। अतः द्वितीय कार्यकारिणी गठन हेतु इस पहली कार्यकारिणी को भंग करने की सूचना आप सबको दी जाती है। सन् 2017 से 2020 तक हेतु द्वितीय कार्यकारिणी गठन हेतु पृथक से सूचना सर्व सम्बंधित को सूचित की जायेगी। 

इन दो महीनों 15 मई 17 से 15 जून 17 के बीच सभी जिला अध्यक्ष विगत तीन वर्षों में आपके द्वारा किये गए आय व्यय का ब्योरा मुझे ई मेल ampacc2013@gmail.com पर भेजें। साथ ही आपके जिले की सम्पूर्ण कार्यकारिणी का विवरण नाम, यूनिक id, पद, विद्यालय का नाम, पता तथा मोबाइल नम्बर सहित भेजें। समय पर उपरोक्त जानकारी नहीं भेजे जाने की स्थिति में आपको संघ के नियम पालन नहीं करने का जिम्मेदार माना जायेगा। जब तक नवीन कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता तब तक वर्तमान कार्यकारिणी कार्यकारी रूप से 14 जुलाई 2017 तक कार्य करती रहेगी इसके उपरांत प्रथम कार्यकारिणी स्वतः समाप्त हो जायेगी।
इस आशय की सूचना मध्यप्रदेश शासन के समस्त विभागों, समस्त जिला कलेक्टरों और संबंधितों को प्रेषित की जाती है

लेखक: शिल्पी शिवान, प्रांताध्यक्ष
प्रेषक- एस के शिवहरे प्रांताध्यक्ष ( कार्यकारी)
आजाद अध्यापक संघ म प्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });