AIR INDIA: कर्मचारियों को किराए में 5% की छूट

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को एयर इंडिया ने हवाई किराए में 5 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। साथ में यात्रा करने पर कर्मचारियों के परिवारजनों को भी छूट का लाभ मिलेगा। एयर इंडिया के रीजनल मैनेजर मप्र-छग विश्रुत आचार्य के मुताबिक चेयरमेन अश्विनी लोहानी की पहल पर यह फैसला किया गया है। 

हाल ही में महाप्रबंधक वाणिज्य एवं प्रदेश शासन के सचिव वित्त के बीच इस संबंध में एक करारनामा भी हुआ है। छूट का लाभ एयर इंडिया के शहर एवं एयरपोर्ट कार्यालय से की गई बुकिंग पर ही मिलेगा। कंपनी बेसिक किराए में छूट देगी। 

विभिन्न एयरपोर्ट्‌स पर लगने वाली पैंसेंजर सर्विस फीस एवं यूजर डेवलपमेंट फीस व बाकी टैक्स में रियायत नहीं मिलेगी। इस फैसले से कर्मचारियों को भोपाल से दिल्ली एवं मुंबई जाने पर प्रति सीट औसत 200 से 300 रूपए तक का लाभ होगा। इन शहरों तक आमतौर पर किराया 4 से 6 हजार के बीच है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });