नई दिल्ली। जब जब ग्राहक AIRTEL से मुंह मोड़ने लगते हैं, AIRTEL कोई धांसू प्लान पटक देता है। इन दिनों AIRTEL को रिलायंस जियो ने घायल कर रखा है। अपने ग्राहकों को बनाए रखने और नए ग्राहक जोड़ने के लिए एयरटेल ने RC 197 प्लान पेश कर दिया है। इसके तहत एयरटेल अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 2GB डाटा दे रहा है। यह प्री पेड यूजर्स के लिए है।
Airtel ने अब बाज़ार में अपने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत Rs. 197 है। यह नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। Airtel के इस RC 197 प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही 2GB डाटा भी मिल रहा है।
इस ऑफर के तहत यूजर्स 28 दिनों के अन्दर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं। हालाँकि यह ऑफर कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध है और कई सर्कल्स में इस ऑफर की कीमत में थोड़ा अंतर भी है। एयरटेल जहां कमजोर है वहां यह प्लान 197 में है लेकिन जहां वो अच्छी ग्राहक संख्या के साथ है वहां प्लान महंगा है।