
Airtel ने अब बाज़ार में अपने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत Rs. 197 है। यह नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। Airtel के इस RC 197 प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही 2GB डाटा भी मिल रहा है।
इस ऑफर के तहत यूजर्स 28 दिनों के अन्दर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं। हालाँकि यह ऑफर कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध है और कई सर्कल्स में इस ऑफर की कीमत में थोड़ा अंतर भी है। एयरटेल जहां कमजोर है वहां यह प्लान 197 में है लेकिन जहां वो अच्छी ग्राहक संख्या के साथ है वहां प्लान महंगा है।