शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एक ढाबा पर बीती रात्रि एक वीडियोकोच बस (RAI BUS SERVICE) में सफर कर रहे सर्राफा व्यापारी के अटैची में रखे 20 लाख रूपए बस में से पार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित व्यापारी ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार झांसी निवासी सर्राफा व्यवसाई मोहन अग्रवाल अपने साढू और दो अन्य साथियों के साथ अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 32 पी 0291 में सवार होकर झांसी से इंदौर जा रहे थे। तभी कोलारस थाना क्षेत्र में हाईवे पर ड्रायवर ने बस को रोक दिया एवं यात्री चायपान करने लगे।
यात्रियों के साथ मोहनलाल अग्रवाल भी अपने साढू के साथ खाना खाने बस में से नीचे उतर आए। खाना खाकर जैसे ही बापस पहुंचे। रूपयों से भरी अटैची देखी तो वो खाली थी। जिसपर सभी साथियों ने बस में रूपयों की तलाश की लेकिन नहीं मिले तो उक्त बात की शिकायत कोलारस थाने मेें की। यह मामला सदिंग्ध लगने पर पुलिस ने जांच में ले लिया है।