‘बाहुबली 2’ की ‘सुनामी’ में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं। हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एसएस राजामौली की इस फिल्म ने एक हफ्ते में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 860 करोड़ रुपये पहुंच गई है। ऐसे में दर्शको के बीच एक वीडियो ने जिसमे राजमाता और कट्टप्पा के रोमांस की कहानी दिख रही है दुबिधा में डाल दिया है।
फिल्म बाहुबली के कटप्पा और राजमाता शिवगामी देवी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कटप्पा राजमाता शिवगामी के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं इस फिल्म के रिलीज के साथ ही लोगों को अपने सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' का जवाब भी मिल गया।
लेकिन फिल्म बाहुबली के कटप्पा और राजमाता शिवगामी देवी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कटप्पा राजमाता शिवगामी के साथ रोमांस करते,गिफ्ट देते दिख रहे हैं,साथ ही शिवगामी भी अपनी चंचल अदाओं के तीर कट्टप्पा पर चला रही है,। हालांकि इस वीडियो का फिल्म से कोई संबंध नहीं है।
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक टीवी एड है जिसमें ये दोनों कलाकार यानी कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज और शिवगामी का किरदार निभाने वाली रम्या कृष्णा राजा-रानी की भूमिका में स्क्रीन पर रोमांस करते दिख रहे हैं।
जिस एड में ये दोनों कलाकार हैं वह तमिलनाडु के मशहूर टेक्सटाइल ब्रांड के लिए बनाया गया है। हालांकि बाहुबली में अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाले इन दोनों ही कलाकारों को इस रूप में देखकर बाहुबली के फैन्स को थोड़ा झटका जरूर लगेगा क्योंकि फिल्म में कटप्पा राजमाता शिवगामी के सभी आदेशों का गुलाम की तरह पालन करता दिखा है।और यहाँ.......बरहाल लोगों के बीच यह वीडियो काफी रोचक बना हुआ है। वीडियो देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें