आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में चल रहे निर्माण कार्य तथा लकडी कटाई एवं तेदूपत्ता तुडाई कार्य में लगे ठेकेदार नक्सली का डर बताकर उनके नाम पर रकम वसूलने की शिकायतें पुलिस प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। जिसके आधार पर लांजी पुलिस ग्राम सोनपुरी चौकी डाबरी निवासी जयपाल वरकडे तथा ग्राम हर्रानाला निवासी रूपलाल मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों चावल के बोरों में नोट भरकर नक्सलियों को देने जा रहे थे।
ऐसी सूचना मिलने पर इन दोनों के कब्जे से 2 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये दोनों के विरूद्ध धारा 13,17,40 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 एवं 120,121ए, आईपीसी के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें गिरफतार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने अवगत कराया की गिरफ्तार किये गये नक्सलियों ने पूछताछ में बताया की वे कुछ ठेकेदारों से रकम एकत्र कर नक्सलियों को पहुचाने का काम कर रहे है। यह रकम मलाजखण्ड दलम तथा जीआरवी नक्सली डिविजन के डिविजनल कमाण्डर के लिये एकत्र की गई है यह रकम चावल के बोरों में रखकर ले जाते हुये आरोपियों को पुलिस ने पकडा।