BHOPAL: कोलार में पाइपलाइन फूटी, 10 मई को पानी नहीं आएगा

भोपाल। कोलार परियोजना के मुख्य पंपगृह पर विद्युत प्रदाय अवरूद्ध होने के कारण बुधवार 10 मई 2017 को कोलार परियोजन से संबंधित जलप्रदाय वाले क्षेत्रों में प्रातः कालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। मंगलवार को सांय मौसम की खराबी के कारण मंडीदीप फीडर से सांय 07ः10 बजे एवं मैनिट फीडर से रात्रि 08ः35 बजे कोलार पंपगृह पर होने वाले विद्युत प्रदाय अवरूद्ध हो गए थे। 

जिसके कारण कोलार परियोजन पंपगृह के पंप बंद हो गए। पंप बंद होने के कारण कोलार परियोजना से संबंधित टंकियों में आवश्यक स्तर तक पानी नहीं भर सकेगा। जिसके कारण बुधवार 10 मई 2017 को प्रातःकालीन जलप्रदाय आंशिक रूप से निम्न क्षेत्रों में प्रभावित रहेगा:- अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5) रेल्वे कालोनी हबीबगंज, जनता क्वाटर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, चांदबड़, पी0जी0बी0टी0 क्षेत्र, निशातपुरा, काजी कैम्प, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी.टी. नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेड़कर नगर, सरस्वती नगर, 25 वी बटालियन, गीतांजली काम्पलेक्स, संजय काम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, चार इमली, पंचशील नगर इत्यादि क्षेत्र।

कोलार परियोजना पर विद्युत प्रदाय बहाल होने पर पंप पुनः चालू कर दिए गए है। निगम प्रशासन ने जलापूर्ति प्रभावित रहने के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!