
नगर निगम के जलकार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जलप्रदाय के प्रेशर को बेहतर बनाने तथा पानी की सुचारू रूप से सप्लाई के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जलप्रदाय के समय जोन में तैनात सहायक यंत्री अपने अमले के साथ निरीक्षण कर पाईप लाईन में टिल्लू पम्प लगाकर पानी खींचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेगा और टिल्लू पम्प जप्त कर संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह पाईप लाईन में टिल्लू पम्प (मोटर) लगाकर पानी न खींचे इससे जलप्रदाय की पाईप लाईन के प्रेशर में असर पड़ता है और पानी की सप्लाई भी प्रभावित होती है। यदि कोई नागरिक पेयजल की पाईप लाईन से सीधे टिल्लू पम्प लगाकर पानी खींचते पाया जाता है तो उसका टिल्लू पम्प जप्त करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज कराई जाएगी।