BHOPAL: नीलबढ़ में लगी 'विधायक की चौपाल', प्रशासनिक अमला लेकर पहुंचे रामेश्वर शर्मा

भोपाल। नीलबड वार्ड 26 के नागरिको की समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय हुजूर विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा “विधायक द्वार चौपाल” का आयोजन किया गया। नागरिको की समस्याओ के निराकरण के लिए विधायक शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नीलबड के नागरिकों के बीच पहुंचे। इस चौपाल के माध्यम से अनेक नागरिको ने अपनी-अपनी समस्याओं से विधायक शर्मा को अवगत कराया, श्री शर्मा ने चौपाल में आई समस्या के बिंदु बार निराकरण हेतु एक सप्ताह का समय सम्बंधित अधिकारियो कर्मचारियों को दिया, चौपाल में श्री शर्मा ने गर्मी को मद्देनज़र झुग्गी बस्ती क्षेत्र में नियमित टेंकर से पानी का वितरण एवं अस्थायी टंकी रखने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा की बारिश से पहले नीलबड की ख़राब सडक जिनके वर्क आर्डर हो चुके है अविलम्ब उनके कार्य शुरू किये जाये। 

चौपाल के दौरान नागरिक बंधुओ को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा  ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा है की सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओ को नागरिको के द्वार तक पहुँचाया जाये ! नागरिको की सुविधा देना यह किसी भी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी का पहला कर्तव्य है ! लोकतंत्र में जनता भगवान है ओर भगवान के द्वार जाकर उनकी सेवा के परमार्थ से बड़ा कोई कार्य नही !

नीलबड में 70 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन
“विधायक द्वार चौपाल’’ के दौरान विधायक हुजूर एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा नीलबड में 70 लाख की राशि के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया ! श्री शर्मा ने बताया की 35 लाख रुपए से नीलबड के शिव नगर बस्ती , नील सागर ,सुख सागर , साईं नगर , गोकुल पूरी , नीलबड गाँव , तालाब किनारे तीन गलियां में सी सी सड़क  एवं  नीलबड वासियों की बहुप्रतीक्षित मुख्य मार्ग पर लगभग 1.5 किलो मीटर नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ नागरिको की उपस्थिति में किया गया !

सराही गयी विधायक रामेश्वर की ''विधायक द्वार चौपाल''
हुज़ूर विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा यूँ तो हमेशा से ही जनता के बीच पाएं जाने वाले नेताओं में शुमार है परंतु आज नीलबड़ के नागरिको के बीच वह ''विधायक द्वार चौपाल'' के माध्यम से पहुँचे । उनकी इस पहल को स्थानीय नागरिको जनप्रतिनिधियों द्वारा भारी समर्थन मिला ओर मिलना भी चाहिए नागरिको को अपनी समस्या के लिए बंगलो पर जाना पड़े यह ठीक नही है । जनता ही नेता बनाती है ओर बनाने वाला सदैव ही बड़ा होता है उम्मीद है लोकतंत्र में विधायक रामेश्वर शर्मा की इस पहल का अनुशरण अन्य जनप्रतिनिधि भी करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });