भोपाल। एमपी नगर के नजदीक हबीबगंज रोड पर स्थित मानसरोवर कॉम्पलेक्स में शुक्रवार 12 मई की दोपहर अचानक आग लग गई। कॉम्पलेक्स में से तेजी से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया और इसी के साथ भगदड़ मच गई। इस दौरान टॉप फ्लोर पर कुछ लोग फंसे हुए थे जिन्हे राहगीरों एवं मानसरोवर कॉम्पलेक्स के दूसरे दुकानदारों ने बचाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग मानसरोवर कॉम्पलेक्स के ऊपरी फ्लोर पर मौजूद प्लास्टिक शोरूम के गोदाम आग भड़क गई। इसके चलते पूरी कॉम्पलेक्स में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने टॉप फ्लोर पर फंसे लोगों को आग फैलने से पहले सीढिय़ों के माध्यम से नीचे उतारा और तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह आग क्यों लगी थी।