भोपाल। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर उत्सव मेला समिति कोलार, भोपाल पहली बार ग्रीष्मकालीन मेला आयोजित करने जा रही है। मेला 20 मई 2017 से 4 जून 2017 तक मंदाकिनी ग्राउंड कोलार में आयोजित किया जायेगा। मेला शाम होते ही बहुरंगी रोशनी से जगमग हो उठेगा। मेले में व्यंजनों के स्टॉल और अत्याधुनिक झूले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेला समिति द्वारा परिसर में आकर्षक साज-सज्जा मेला समिति के आफिस, सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग यह सुरक्षित होकर खरीदारी कर सके। मेले के मुख्य आकर्षण झूले है जिसमें ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस, नाव, ड्रेगन, ट्रेन, बच्चो की ट्रेन, मिकी माउस, जंपिंग सहित 10 प्रकार के झूले होंगे।
मेले में लोगो के खरीदारी के लिए अलग- अलग स्टाल, फूड जोन संचलित किये जायेंगे। मेले के स्टालो पर आकर भोपालवासी अपनी जरुरत की चीज की खरीददारी कर सकते है। मेले में प्रतिदिन शाम को लोगो के मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन, आर्केस्टा, भजन संध्या, कव्वाली, गजल पाइंट, इंडियन- वेस्टर्न डांस, आदि का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा भोपाल खासकर कोलार क्षेत्र के रहवासियो को मेले से जोडने के लिए क्षेत्र के बच्चो, महिलाओ के बीच फेंसी ड्रेस, गायन, डांस, प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। मेले ग्राउंड का भूमी पूजन दिनांक 07 मई 2017 को शाम 5 बजे समिति के संरक्षक हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा करेंगे।
इस मौके पर पार्षद श्री भूपेन्द्र माली, समिति के अध्यक्ष क्षी सुनील पांडे, श्रीमती आशा देवलिया, कमलेश ठाकुर, एचडी कटारे, रमाकांत दुबे, मनोज दुबे, एसपी सौंधिया, मयूर उपाध्याय, केके द्विवेदी, श्रीमती साधना सक्सेना, अमोल क्षीर सागर,, पीजी सोनारे, राजेश राय, आशीष पांडे, श्रीमती नेहा तिवारी, कु. शिक्षा पंडित, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, विनोद दुबे, युवराज मिश्रा, श्री प्रदीप देशमुख, अहमद अंसारी, मनोज पाटिल,रमेश बंजारी सहित क्षेत्रीय रहवासी बडी संख्या में शामिल होंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
सुनील पांडे
अध्यक्ष, मेला समिति
संपर्क 8839775203