
जानकारी के अनुसार राजू किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब का विक्रय करता था। इसी तरह ग्राम टीलाखेड़ी स्थित राजपूत ढाबे के रमेश चौहान को भी टीम ने अवैध देशी शराब के विक्रय के जुर्म में हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रमेश ढाबे से ही अवैध शराब का भी कारोबार करता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वसूली नहीं मिलती तो छापामारी कर देते हैं
सूत्रों का कहना है कि इस तरह का कारोबार मध्यप्रदेश में नया नहीं है। पूरे प्रदेश में हजारों किराना दुकानें और ढाबे हैं जहां से मप्र की सरकारी शराब का अवैध विक्रय होता है। यह सबकुछ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी पता होता है परंतु उनका सप्लाई करने वाला शराब विक्रेता से आबकारी विभाग के अफसर नियमित रूप से वसूली हासिल करते हैं। जब कोई शराब विक्रेता अफसर को खुश नहीं कर पाता तो विभाग की टीम इस तरह की कार्रवाई करने निकल पड़ती है।