BHOPAL में बीच सड़क पर विवाहिता की हत्या

भोपाल।
ग्वालियर की रहने वाली एक विवाहिता की यहां उसी के पति ने हत्या कर दी। वो पति की मर्जी के बिना मायके जा रही थी। पीछे से आए पति ने उसके साथ मारपीट की और पत्थर उठाकर उसके सिर में दे मारा जिससे उसकी बीच सड़क पर ही मौत हो गई। हबीबगंज पुलिस के मुताबिक ग्वालियर की मूल निवासी रानी बाथम पति उपेंद्र बाथम (25) श्यामनगर मल्टी हबीबगंज में रहती थी। रानी का पति सुमित पाठक नाम के ठेकेदार की निजी गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। उनकी साढ़े तीन साल की एक बेटी भी है।

पति-पत्नी के बीच में अक्सर किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार देररात रानी अपने मायके ग्वालियर जाना चाह रही थी, लेकिन पति उसको जाने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में जमकर विवाद हुआ, लेकिन रानी नहीं मानी और पति के मायके जाने से मना करने के बाद भी घर से निकलकर सामान लेकर सड़क पर आ गई।

यह देख उसका पति गुस्से में उसके पीछे आया और उसके सिर पर पत्थर मार दिया। पत्थर की चोट लगते ही उसकी पत्नी वहीं ढेर हो गई। आरोपी ने यह बात अपने पिता श्यामलाल को बताई । वह रानी को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद हबीबगंज पुलिस ने उपेंद्र बाथम को हिरासत में ले लिया हैं।

परिजनों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
पुलिस ने हत्या की जानकारी रानी बाथम के परिजनों को ग्वालियर दे दी है। उन्होंने आरोपी पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। रानी की पांच साल पहले उपेंद्र से शादी हुई थी। मृतका का पीएम करवाया जाएगा। फिलहाल, मर्ग कायम कर लिया है। उसके बाद आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });