BJP विधायक ने महिला IPS को इस कदर जलील किया, आंसू झलक आए

नई दिल्ली। यूपी में अब बीजेपी का राज है और यूपी में जिसका राज होता है उसकी अकड़ ही कुछ और होती है। गोरखपुर में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल की बातचीत में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया। उन्होंने महिला आईपीएस चारू निगम को सबके सामने इस तरह जलील किया कि उनकी आखों से आंसू झलक आए। चारू ने अपने आंसू छुपाने की काफी कोशिश की परंतु रोक नहीं पाईं। इससे पहले प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने चारू पर हमला कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने आधादर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया था। विधायक नाराज थे कि महिला आईपीएस पर हमला करने वाली महिलाओं को हिरासत में क्यों लिया। 

दरअसल जाम खुलवाने के दौरान बीजेपी विधायक ने महिला आईपीएस चारू निगम के सारेआम फटकार लगा दी। इस दौरान बेइज्जती महसूस होने पर आईपीएस चारू निगम की आंखों से आंसू झलक पड़े। महिला आईपीएस ने रूमाल से अपने आंसू पौंछे। आईपीएस चारू निगम एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी के साथ ही सीओ गोरखनाथ हैं। मामला चिलुआताल थाना के कोइलहवां गांव का है। जहां ग्रामीण महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़क जामकर हंगामा किया था।

वहीं महिला आईपीएस सीओ गोरखनाथ चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर रास्ता खुलवाया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने आईपीएस चारू निगम पर हमला भी किया। महिलाओं ने लाठी और पत्थर मारकर आईपीएस चारू निगम को चोटिल भी किया था। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारी आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया था।

इस बीच ग्रामीणों को हिरासत में लेने की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने ग्रामीणों के साथ दोबारा से सड़क जाम कर दिया। इसके बाद एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची आईपीएस चारू निगम को बीजेपी विधायक ने जमकर जलील किया। महिला आईपीएस को अपनी बात रखने का मौका भी विधायक ने नहीं दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });