
इन जिलों की जिला कार्यसमिति की बैठकों में निकायवार चुनाव की तैयारियों, प्रत्याशी के चुनाव के मापदंडों और सहमति के आधार पर प्रत्याशी चयन करने पर सहमति बनाई जा चुकी है। इन निकायों में वार्डों का आरक्षण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इस परिप्रेक्ष्य में वार्डवार उपयुक्त प्रत्याशी के चयन के लिए निकाय प्रभारी और जिले के पार्टी पदाधिकारी अध्ययन कर रहे हैं।
पार्टी इन चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने और सभी को साथ लेकर क्षेत्रवार सामंजस्य बनाने की दिशा में गंभीर है। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव मिशन-200 को सफल बनाने में इन निकायों में पार्टी परचम मील का पत्थर साबित होगा।