नर्मदा रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले BJP नेता का बेटा जिला बदर

भोपाल। पिछले दिनों नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को आज जिला बदर कर दिया गया। कलेक्टर हरदा की कोर्ट से यह आदेश जारी हुए। कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित फैसला बताया है। कलेक्टर कोर्ट में इस फैसले से पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई लेकिन कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल की ओर से कोई दमदार दलील नहीं दी जा सकी। 

बताया जा रहा है कि इससे पहले इस कार्रवाई को रोकने के लिए पूर्व मंत्री कमल पटेल तीन दिन तक भोपाल में डेरा डाले रहे। उसे पांच जिलों के बाहर रहने की हिदायत दी गई है। सुदीप पर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले कमल पटेल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के जरिये सीएम तक अपनी बात पहुंचाई। कमल पटेल ने नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे को एक मामले में बचाने की दुहाई देकर अपनी सिफारिश की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हरदा थाने में पुलिसकर्मियों ने हर्षवर्धन और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी। कहा गया कि उस समय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन और उनके साथी नशे में थे। इस मामले में कमल पटेल ने हर्षवर्धन का बचाव किया था।

कार्रवाई शुरू होते ही पूर्वमंत्री ने आरोप लगाया था 
कमल पटेल और हरदा कलेक्टर श्रीकांत बनोट और एसपी आदित्य प्रताप सिंह के बीच उनके बेटे पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसी को लेकर कमल पटेल ने कलेक्टर पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।

कलेक्टर को हटाने पर अड़े हैं कमल...
सोमवार को कमल पटेल भोपाल में डीजीपी आरके शुक्ला से मिले थे। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने रेत माफियाओं से जान का खतरा बताया। वहीं कलेक्टर पर झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में पटेल ने बताया, हरदा व देवास में नर्मदा को छलनी कर पोकलेन मशीन से अवैध खनन करने और नदी में रास्ते बनाकर पानी रोकने का उन्होंने भंडाफोड़ किया था। प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य को भी उन्होंने जिले में चल रहा अवैध खनन बताया था। ऊंचान खदान से मशीनें जब्त की गई थी। पटेल ने लिखा एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ याचिका दायर भी की। पटेल ने लिखा क्षेत्र में रेत माफियाओं का इतना खौफ है कि आज तक किसी ने इनकी शिकायत तक नहीं की। पूर्व में जिन्होंने इनकी शिकायत की थी उनकी इनके गुर्गों द्वारा हत्या करा दी गई। अभी भी केस चल रहे हैं।

कलेक्टर पर धमकाने व फंसाने का आरोप
पूर्व मंत्री ने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ पर आरोप लगाया। कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी गई है। पटेल ने आशंका जताई रेत माफिया उन पर या उनके परिवार पर गोली चलवा सकते हैं। उन पर वाहन से हमला कराकर दुर्घटना कारित कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को जान से खतरा है। पटेल ने डीजीपी व सीएम से एक चार की गार्ड सुरक्षा के लिए उनके घर तैनात करने का अनुरोध किया। पटेल ने लिखा उनका घर खेत में खुले में है। ऐसे में वे रात को आते जाते हैं। इस दौरान जान को खतरा रहता है। पटेल ने कहा उनके खिलाफ कोई झूठी शिकायत की जाए तो पहले उसकी बारीकी से जांच की जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!