
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पत्रकारों की मौजूदगी में दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करने का उनका उद्देश्य बेकार हो जाएगा। मीटिंग के दौरान उपस्थित एक भाजपा नेता ने बताया, ‘पीयूष गोयल ने पार्टी नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि जो बातचीत वो पार्टी नेताओं से करना चाहते उसके लिए यहां मीडियाकर्मियों का होना सही नहीं है।’
दूसरी तरफ बीते सोमवार (22 मई, 2017) को पार्टी के केन्द्रीय नेताओं ने मनोज तिवारी और यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल को भविष्य की चुनौतियों से निपटने और एकजुट रहने का सुझाव दिया था। केन्द्रीय नेतृत्व ने कहा कि दोनों नेता अपने मतभेदों को मीडिया के सामने ना लाएं।
वहीं बीते मंगलवार को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में मौजूद मीडियाकर्मियों से वहां से जाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था की मीडिया को भी बुलाया गया है। बाद में जब मीडियाकर्मी वहां से जाने लगे तो गोयल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘अगर वो जा रहे हैं तो ठीक है।