भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है।
प्रदेश पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्री रिजवान अंसारी जबलपुर, श्री शेख रफीक शाजापुर, श्री नासिर शाह इंदौर, इंजी. श्री अब्दुल शफीक भोपाल, श्री शहजाद अख्तर (गुट्टु मौलाना) बुरहानपुर, श्री इकबाल अली भिण्ड, महामंत्री श्री रफत वारसी श्योपुर, श्री मोहम्मद मिया विदिशा, मंत्री बहन शमीम अफजल भोपाल, श्री जावेद अख्तर छतरपुर, श्री मोहम्मद मुस्लिम (सोनू भाई) रीवा, श्री जोसेफ हाॅकिन्स जबलपुर, श्री अकरम खान खण्डवा,
हाजी नौशाद मंसूरी इंदौर, कोषाध्यक्ष श्री जाकिर मंसूरी बड़वानी, कार्यालय मंत्री श्री इफ्तकार नसीर भोपाल, सह कार्यालय मंत्री श्री अनीस खान भोपाल, मीडिया प्रभारी श्री जावेद बेग भोपाल, सह मीडिया प्रभारी श्री रेनी पाल भोपाल को घोषित किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति सदस्यों की सूची बाद में जारी की जायेगी।