भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का कोर ग्रुप घोषित | BJYM NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का कोर ग्रुप घोषित किया गया है। 

उपाध्यक्ष श्री वैभव पंवार सिवनी, गौरव रणदीवे इंदौर, जितेन्द्र सोनी अनूपपुर, विनय जैन ग्वालियर, अंशुल तिवारी भोपाल सुदीप भदौरिया भिण्ड, महामंत्री प्रदीप नायर इंदौर, श्री कृष्णपालसिंह झाला उज्जैन, मंत्री डॉ. विक्रम सिंह सीधी, श्री प्रीतम लोधी दमोह, श्री दीपक उइके बैतूल, नीरज भाटी सीहोर, अश्विन राय भोपाल, विनय सांगते देवास, कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश मिश्रा ग्वालियर, कार्यालय मंत्री श्री दीपेन्द्र सिंह पाल रायसेन, सह कार्यालय मंत्री श्री विनय तिवारी रीवा, श्री सी.एम. धाकड़ नीमच, मीडिया प्रभारी श्री शिवम तिवारी जबलपुर, सह मीडिया प्रभारी श्री अनूप पौराणिक भोपाल, श्री शिशिर बडकुल दमोह, श्री आदित्य दीक्षित इंदौर, श्री रविन्द्र सिंह किरार मुरैना है। शेष कार्यसमिति युवा मोर्चा अध्यक्ष द्वारा शीघ्र घोषित की जायेगी।

सहकारिता प्रकोष्ठ का कोर ग्रुप घोषित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से सहकारिता प्रकोष्ठ का कोर ग्रूप घोषित कर दिया है। संयोजक श्री नेमीचन्द जैन उज्जैन और सदस्यों में मंत्री श्री विश्वास सारंग भोपाल, प्रभारी सदस्य श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह भोपाल, कार्यालय सचिव सदस्य श्री रतनलाल यादव भोपाल, सदस्य श्री रमाकांत भार्गव होशंगाबाद, श्री सुभाष माण्डगे इंदौर, श्री किशनसिंह भटोल उज्जैन, श्री प्रकाश मेहरा उज्जैन, श्री अरूण तोमर ग्वालियर, श्री संजय फुलेरा उज्जैन, श्री तेजबहादुर सक्तावत उज्जैन, श्री विवेक चतुर्वेदी सागर, श्री कैलाश सोनी जबलपुर, श्री रामसिंह पटेल रीवा, श्री राजकुमार रायजादा बालाघाट, श्री कौशल शर्मा ग्वालियर, श्री शेखर किवे इंदौर को घोषित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!