
शतकों के मामले में तीन खिलाड़ी शीर्ष पर है जिनमें दो खिलाड़ियों ने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसमें भारत के सौरव गांगुली के नाम तीन शतक तथा दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स के नाम भी तीन शतक है लेकिन सबसे अच्छा प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का नाम आता है । क्रिस गेल ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 3 शतक बनाए है। इसलिए गेल सबसे ज्यादा रनों के साथ भी पहले स्थान पर है।
ख़ास बात तो यह है कि क्रिस गेल ने अब तक सभी शतक एक ही चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए है ये सारे शतक 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए है। इसमें इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रनों का है। इनके अलावा गेल एक बार 2004 की।चैंपियंस ट्रॉफी में एक रन से शतक से चूक गए थे नहीं तो अब तक इनके नाम 4 शतक होते।
तोड़ सकते है रिकॉर्ड
गेल इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है आपको शायद पता ही होगा कि सौरव गांगुली और हर्षल गिब्स अब क्रिकेट नहीं खेलते है इसलिए गेल के पास अच्छा मौका है कि वो इस चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें और यह रिकॉर्ड भी अपने नाम करदें।