निविदा प्रारूप: सर्वशिक्षा अभियान जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का भोपाल जिले के 04 विकासखण्ड़ के पुस्तक भण्डार स्थल से 32 जनशिक्षा केन्द्रों पर परिवहन किये जाने बाबत सील बंद निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं।
इच्छुक पंजीकृत ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल में 10,000/- (दस हजार रूपये) धरोहर राशि का एवं निविदा फार्म एवं शर्तों के लिए रू. 100 का डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल के नाम तैयार कर दिनांक 15 मई 2017 को दोपहर 02ः00 बजे तक जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। सील बंद निविदाएं उसी दिनांक को सायं 03ः00 बजे तक जमा की जावेगी एवं सायं 05ः00 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जावेगी ।
जिला परियोजना समन्वयक
जिला शिक्षा केंद्र, भोपाल
क्रमांक/ZSK/2017/
भोपाल, दिनाँक:/05/2017