फैजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अपने अयोध्या दौरे पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा में लगे सीओ सदर ने योगी के पैर छूकर सबको चौंका दिया। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला अयोध्या दौरा था। इस दौरान योगी ने रामलला के दर्शन के साथ ही हनुमानगढ़ी भी पहुंचे। योगी की सुरक्षा में भारी फोर्स मौके पर मौजूद थी।
जैसे ही योगी मंदिर के गेट पर पहुंचे सुरक्षा में तैनान सीओ सदर दीपक कुमार पद की गरिमा को भूल योगी के पैरों पर जा गिरे। हलांकि इस दौरान कई और लोगों ने योगी का पैर छूकर आशिर्वाद लिया लेकिन ऑन ड्यूटी वर्दी में सीओ का मुख्यमंत्री का पैर छूना सबको हैरान करने वाला था।
सीओ की योगी का पैर छूना वहां मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। आप देख सकते हैं कि कैसे अपने पद की मर्यादा और अपना कर्तव्य भूलकर सीओ दीपक कुमार योगी से आशिर्वाद लेना ज्यादा जरूरी समझा।