
सुदीप पटेल के घर पर चस्पा किया जिलाबदर का नोटिस
आपराधिक मामलों के चलते हरदा से जिलाबदर हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल को जिले से बाहर जाने का नोटिस जिला प्रशासन ने उनके घर पर चस्पा कर दिया है। जिस बंगले के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है वह सुदीप पटेल की पत्नी और हरदा जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल के नाम आवंटित है। इसके अलावा उनके वारंगा स्थित आवास पर भी जिलाबदर का नोटिस चस्पा किया गया है। सुदीप पटेल के खिलाफ 23 मई को हरदा कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने पुलिस द्वारा पेश आवेदन पर सुनवाई करते हुए उन्हें जिलाबदर कर दिया था। सुदीप पर हरदा के विभिन्न थानों में 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसके चलते कलेक्टर ने यह कार्यवाही की थी पर इसके बाद कलेक्टर श्रीकांत बनोठ का हरदा से तबादला कर उन्हें मंत्रालय में उपसचिव बना दिया गया था। इसके बाद शनिवार को सरकार ने उनका तबादला आदेश निरस्त कर दिया था। बनोठ के हरदा पहुंचने के बाद कल जिलाबदर का आदेश पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया। पुलिस ने आज जिलाबदर का आदेश सुदीप पटेल के सरकारी निवास पर जाकर चस्पा कर दिया। हरदा के समीप वारंगा स्थित कमल पटेल के बंगले पर भी जिलाबदर के नोटिस की कापी चस्पा की गई है।
मैंने सुदीप पटेल के जिलाबदर का आदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास तामीली के लिए भेजा था। अब आगे की कार्यवाही पुलिस को करनी है।
श्रीकांत बनोठ, कलेक्टर, हरदा
पुलिस ने सुदीप पटेल के हरदा स्थित निवास और वारंगा स्थित बंगले पर जिलाबदर का नोटिस चस्पा कर दिया है। आज रजिस्टर्ड एडी डाक से भी नोटिस भेजा जा रहा है।
आदित्य प्रताप सिंह, एसपी हरदा
प्रशासन अपना काम कर रहा है। नोटिस चस्पा होने को लेकर मुझे कुछ नहीं कहना है पर इस मामले में मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जल्द ही मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है।
सुदीप पटेल