अमृता मां-बहन को गालियां देती थी, मुझे जलील करती थी: नवाब सैफ अली खान | BOLLYWOOD

भोपाल। भोपाल के नवाब एवं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ सनसनीखेज राज उजागर किए हैं। उनके इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सैफ ने बताया है कि अमृता सिंह से उनके रिश्तों में दरार क्यों आई। बता दें कि अमृता से सैफ ने 10 साल पहले तलाक ले लिया था और 5 साल पहले करीना कपूर उनके रिश्ते में आ गईं थीं। 

इस इंटरव्यू में सैफ ने अपने और अमृता के संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'आपको बहुत बुरा लगता है जब आपको बार-बार ये जताया जाता है कि आप बेकार हैं, हर समय आपकी मां और बहन को गालियां दी जाती हैं। मैं लंबे समय तक इस दौर से गुजरा हूं।' 

सैफ ने तलाक के बाद खर्च के लिए दी गई रकम को लेकर कहा कि कहा, 'मुझे तलाक के बाद अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे जिसमें से लगभग 2.5 करोड़ रुपये मैं पहले ही दे चुका हूं। इसके अलावा जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता तब तक मैं हर महीने एक लाख रुपया भी देता रहूंगा। मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं और मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है।' 

सैफ ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्होंने विज्ञापन, स्टेज शो और फिल्मों से जो भी पैसा कमाया है वह उसे अपने बच्चों के लिए दे देते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पास कोई पैसा नहीं है और मेरा घर भी अमृता और बच्चों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि तलाक के बाद उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था। जिसके बाद वह पर्स में रखे अपने बेटे की फोटो को देखकर रोते थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!