भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के अंतर्गत पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से नागरिकों को जागरूक करने एवं पॉलीथिन बैग का बहिष्कार करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, रैग पिकर्स उत्थान परियोजना में चौक बाजार स्थित सुभाष चौक पर नागरिकों को पॉलीथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उनके हस्ताक्षर कराकर पॉलीथिन का उपयोग न करने तथा पर्यावरण की सुरक्षा करने का प्रण लेने का आग्रह किया।
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे उक्त जागरूकता अभियान में विभिन्न आयु वर्ग के महिला/पुरूषों, युवक-युवतियों एवं किन्नर वर्ग के लोगों ने समर्थन करते हुए हस्ताक्षर पटल पर अपने हस्ताक्षर अंकित किए। इस अवसर पर सार्थक संस्था द्वारा नगर निगम के सहयोग से कपड़ों के थैले-थैलियों का वितरण किया गया और पॉलीथिन बैग को संग्रहित भी किया। इस दौरान नागरिकों को पॉलीथिन से पर्यावरणीय एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
नर्मदा यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पॉलीथिन पर बैन लगाने की घोषणा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा पॉलीथिन बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। इसी तारतम्य में नगर निगम भोपाल द्वारा सर्वप्रथम भोपाल शहर में पॉलीथिन के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निगम द्वारा नागरिकों को जागरूकता हेतु चलाए जा रहे इस अभियान में राजधानी व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश गर्ग, महामंत्री श्री वीरेन्द्र बडकुल, श्री रमेश सिंघल, सार्थक संस्था के श्री एस.आई. अली एवं सराफा व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं अनेक व्यवसायी शामिल हुए।