भोपाल। सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 699 रुपए में ब्राडबैंड अनलिमिटेड डॉटा प्लान लांच किया है। इसमें 30 जीबी डॉटा और 8 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ. महेश शुक्ला ने बताया कि इस प्लान में ग्राहकों को 30 जीबी तक का डॉटा एक दिन से लेकर महीने भर में कभी भी उपयोग करने की आजादी रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि डॉटा 30 से 60 जीबी करना हो तो उसके लिए बीएसएनएल ने 1549 रुपए का प्लान जारी किया है। इसमें यह सुविधा भी दी गई है कि कोई ग्राहक यदि 11 महीने का बिल एडवांस देता है तो उसे एक महीने के बिल की छूट मिलेगी। दो साल के लिए 21 महीने एवं तीन साल इस प्लान की सुविधा हासिल करने के लिए 30 महीने की एडवांस राशि देना होगी।
इस प्लान में 6 महीने के बिल का फायदा होगा। इन सभी प्लान में रविवार को वाइस कालिंग टोटल फ्री रहेगी। रुटीन में रात 9 बजे के बाद सुबह 7 बजे तक फ्री कालिंग की सुविधा यथावत रहेगी।