अपनी राशि के अनुसार रखें दुकान, फर्म, कंपनी का नाम - BUSINESS NAME AS PER ASTROLOGY JYOTISH SIGN

COMPANY, BRAND, SHOP, PRODUCT NAME AS PER ASTROLOGY JYOTISH SIGN

ज्यादातर लोग बच्चे के नामकरण और विवाह के समय पत्रिका मिलान तो करवाते हैं परंतु अपनी कंपनी, फर्म, दुकान, प्रोडक्ट, प्रतिष्ठान, ब्रांड नेम, व्यापार, कारोबार इत्यादि का नामकरण नहीं करवाते। व्यापार मे संस्था के सही नाम का चयन संस्था के साथ काम करने वाले सभी लोगो के भविष्य से गहरा संबन्ध रखता है। यह उस तरह से है जैसे किसी नये बीज का पेड़ बनना। यदि बीज ठीक नही है तो पूरा पेड़ बेकार होगा उसकी प्रगति नही होगी साथ ही उस पेड़ को नष्ट करने वाले कीटों का प्रकोप भी उसे झेलना पड़ेगा। 

ज्योतिष राशि के अनुसार फर्म दुकान का नाम

कारखाना, उद्योग, स्टार्टअप, फर्म, संस्था का नाम ही उसकी पहचान होती है। आपने देखा होगा कई बार प्राइम लोकेशन पर होने के बावजूद कुछ दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नहीं होती। इसके पीछे कई कारण होते हैं लेकिन उनमें एक प्रतिष्ठान का नाम भी होता है। दुकान, कंपनी, प्राइवेट फर्म और पार्टनरशिप फर्म सभी के नामकरण की पद्धति अलग-अलग होती है। इसका निर्धारण करने से पहले संचालक, सदस्यों की पत्रिका। वास्तु पुरुष के संकेत। अंक ज्योतिष और आपके कुल देवी देवता इत्यादि का विचार किया जाता है। जिस स्थान मे फर्म खोलने जा रहे हैं उस स्थान की भूमि कैसी है उसके वास्तुदोष का भी निराकरण करना चाहिये।

दुकान, फर्म, कंपनी, स्टार्टअप आदि के लिए भाग्यशाली नाम

फर्म आपकी मां होती है जिस तरह मां सभी को पालती है उसी तरह फर्म भी सभी का पोषण करती है इसके साथ सभी लोगों को भाग्य जुड़ा रहता है।इसिलिये अच्छी तरह से सोच समझकर पंजीकरण किया गय़ा नाम आपके भाग्य को बुलंदियों पर पहुँचाता है।

राशि के अनुसार व्यापार का नाम भाग्यशाली अक्षण

मेष- इस राशि वालों को म,ध,अ ,ह ये नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
वृषभ- इस राशि के लिये प,ज ,व का नाम भाग्यवर्धक रहेगा।
मिथुन- इस राशि वालों को क,र,स ये नाम शुभ रहेंगे।
कर्क- इस राशि के लिये ह,न,ज,द अक्षर शुभ रहेंगे।
सिंह- इस राशि के लिये म,ध,अ अक्षर शुभ रहेंगे।
कन्या- इस राशि के लिये प,ज,द,व अक्षर भाग्यशाली रहेंगे।
तुला- इस राशि वालों को र,स,क इन नाम अक्षर से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
वृश्चिक- इस राशि वालों को द,ह,न ये नाम शुभ परिणाम दायक रहेंगे।
धनु- इस राशि वालों को अ,म,क नाम शुभ रहेंगे।
मकर- इस राशि वालों को प,व,र ये नाम शुभ परिणाम दायक रहेंगे।
कुम्भ- इनके लिये र,म,क ये नाम शुभ है।
मीन- इनके लिये ह,न,प ये नाम परम शुभ रहेंगे।
नामकरण एवं ज्योतिष से संबंधित परामर्श के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9425137664

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });