
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से चर्चा के दौरान साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना समेत पीडीएस सिस्टम में गरीबों को जोड़े जाने वाले मामलों का तत्काल निराकरण कर लिया जाए। इस पर मंत्रियों का कहना था कि अभी वे नर्मदा सेवा यात्रा और प्रधानमंत्री की 15 मई को प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस पर सीएम ने कहा कि 15 मई के बाद जिलों में जाकर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में लग जाएं, ताकि जनता की जो शिकायतें मिली हैं। उनका निराकरण कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अनौपचारिक चर्चा में सख्त चेतावनी भी दे डाली। कहा गया कि कैबिनेट या बैठक की कोई खबर बाहर जाती है तो ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी। मैं पता कर लूंगा कि किस मंत्री ने कहा कौन सी खबर भेजी है। महत्वपूर्ण बैठकों में जो भी चर्चा होती है उसे गोपनीय रखा जाए।