
अब एक साल बाद फिर से आमने सामने होंगे लेकिन इस बार मैच न भारत में होगा और न ही पाकिस्तान बल्कि 4 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड में खेला जाएगा।
इन फॉरमैटों में आगे है पाकिस्तान जीत के मामले में
पाकिस्तान टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट फॉरमैट में भारत से ज्यादा जीता है जी हाँ आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी 59 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें पाकिस्तान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है और भारत 9 मैच जीत सका है जबकि 38 मैच ड्रॉ रहे है । इसी तरह 127 एक दिवसीय मैच खेले गए है जिसमें भारत सिर्फ 51 मैच ही जीत पाया है और पाकिस्तान 72 मैच और 4 मैच ऐसे साबित हुए है जो रद्द और टाई रहे है । इनके अलावा 8 ट्वेन्टी ट्वेन्टी मैच खेले गए जिसमें भारत ने 6 और पाक एक मैच जीत पाया और एक रद्द रहा था।
यानी पाकिस्तान वनडे और टेस्ट में भारत से जीत के मामले में काफी आगे है लेकिन ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट में पाकिस्तान को काफी शिरकत करनी पड़ती है भारत के सामने और अभी तक सिर्फ एक मैच जीत पाया है।