दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज | DIGVIJAY SINGH

नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। वहीं भोपाल में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए मप्र सरकार के तीन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्रसिंह और विश्वास सारंग सीबीआई आॅफिस पहुंचे। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को फंसाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी कार्रवाई की मांग को लेकर मप्र सरकार के मंत्रियों ने सीबीआई अफसरों से मुलाकात की। 

तेलंगाना में पुलिस ने गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों दावा किया था कि तेलंगाना पुलिस ने मुस्लिम युवाओं को फंसाने के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की फर्जी वेबसाइट बनाई है। हैदराबाद की जुबली हिल्स पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के स्थानीय विधायक एम. गोपीनाथ और एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1), 505(1)(बी) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है। दिग्विजय सिंह ने एक मई को ट्वीट कर उक्त दावा किया था और शिकायत भी उसी दिन पुलिस के समक्ष दायर कर दी गई थी लेकिन, पुलिस ने कानूनी राय लेने के बाद गुरुवार को मामला दर्ज किया। 

तेलंगाना के पुलिस प्रमुख अनुराग शर्मा ने कहा था कि वरिष्ठ और जिम्मेदार नेता की ओर से इस तरह के बेबुनियाद आरोप से राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकाबला कर रही पुलिस की छवि धूमिल होगी और उसके मनोबल में गिरावट आएगी। तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह के उक्त दावे पर तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। सरकार का कहना था कि कांग्रेस नेता या तो बिना शर्त आरोप वापस लें या सुबूत पेश करें।

मध्यप्रदेश कांग्रेस में राजनैतिक खलबली
दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक के बाद एक लगातार आ रहे मामलों के कारण मध्यप्रदेश कांग्रेस में खलबली मची हुई है। पहले हाईकमान ने उनसे 2 राज्यों का प्रभार छीना, फिर तेलंगाना वाले मामला सामने आया और अब व्यापमं मामले में सीबीआई का हलफनामा। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह समर्थकों में पहली बार घबराहट देखने को मिल रही है। राजनीति में चर्चा है कि दिग्विजय सिंह का कद ना केवल कम हो गया है बल्कि उन्हे चारों तरफ से घेर लिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });