एंटरटेनमेंट डेस्क/भोपाल समाचार। नीली आखों वाली एश्वर्या राय आज फिर सुर्खियों में हैं। कांस में अपनी बेटी आराध्या के साथ हिस्सा ले रहीं हैं। कान में ऐश्वर्या का यह 15वां साल है, ऐश तीसरे दिन तीन ड्रेस में दिखीं। जिसमें उन्होंने हरे, क्रीम और ग्रे रंग के गाउन पहने। यानिना कोटूर के हरे गाउन और शोख लाल रंग की लिपिस्टिक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरती लगीं।
ऐश्वर्या जब रेड कारपेट पर चलीं तो उन्होंने अपनी खूबसूरती से पल भर के लिए सब पर जादू सा कर दिया। इन तमाम सुर्खियों के बीच Filmfare ने ऐश्वर्या की कुछ पुरानी यादें शेयर कीं हैं। Filmfare ने 2002 की यह फोटो शेयर की है जिसमें ऐश, किंगखान के साथ दिखाई दे रहीं हैं।#Throwback to @iamsrk and #AishwaryaRaiBachchan at the #CannesFilmFestival back in 2002. #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/QF5emUivaW— Filmfare (@filmfare) May 20, 2017
ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म देवदास को प्रेजेंट करने के लिए 2002 में फिल्म महोत्सव में पदार्पण किया था। उसके बाद से वह एक मशहूर कॉस्टमेटिक ब्रांड के चेहरे के तौर पर हर साल कान में आती हैं। अपनी बेटी आराध्या के साथ फ्रांसीसी शहर पहुंची 43 साल की ऐश ने लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर रेड कापेर्ट पर वॉक की। इसके अलावा वो ब्रांड के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।