
शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चो का परिणाम अच्छा रहा. शहर के 48.38 फिसदी तो ग्रामीण इलाकों के बच्चों का 52.58 फिसदी परिणाम रहा. वहीं प्राइवेट स्कूलों का परिणाम 58.13 फिसदी तो सरकारी स्कूलों का 43.50 फिसदी रहा.
इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया था. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं. 2016 में 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से आगे रही थीं. पास प्रतिशत 48.88 रहा थी. लड़कियों का परीक्षा परिणाम 52.62 प्रतिशत रहा था. लड़कों का 45.71 प्रतिशत रहा था.