HBSE ने TOPPERS की गलत LIST जारी कर दी

नई दिल्ली। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. लेकिन परिणाम घोषणा में बड़ी चूक हो गई. परीक्षा परिणाम बनाने वाले कर्मचारियों ने टॉपर्स की गलत सूची जारी कर दी है. जिसके चलते 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते चले कि 10वीं में कुल 3,88,205 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल हैं. इस परीक्षा  में 50.49 परीक्षार्थी पास हुए. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और 55.30 फिसदी लड़कियां इस बार पास हुई. वहीं 46.52 फिसदी लड़कों ने परीक्षा पास की.

शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चो का परिणाम अच्छा रहा. शहर के 48.38 फिसदी तो ग्रामीण इलाकों के बच्चों का 52.58 फिसदी परिणाम रहा. वहीं प्राइवेट स्कूलों का परिणाम 58.13 फिसदी तो सरकारी स्कूलों का 43.50 फिसदी रहा.

इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया था. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं. 2016 में 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से आगे रही थीं. पास प्रतिशत 48.88 रहा थी. लड़कियों का परीक्षा परिणाम 52.62 प्रतिशत रहा था.  लड़कों का 45.71 प्रतिशत रहा था.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });