मनावर/गंधवानी/धार। सिद्धीविनायक गैस ऐजेंसी के संचालक सत्यनारायण ने यहां मोदी की उज्ज्वला योजना के नाम पर पूरे गांव की जान संकट में डाल दी। उसने उपस्वास्थ्य केंद्र को एचपी गैस का अवैध गोदाम बना डाला। यहां इतनी ज्यादा संख्या में भरे हुए गैस सिलेण्डर रखे गए थे कि यदि एक चिंगारी भी लग जाती तो पूरा गांव तबाह हो जाता। ऐसी 2 घटनाएं पेटलावद और इंदौर में हो चुकीं हैं।
गंधवानी तहसील के जिराबाद क्षेत्र के चोट्याखेड़ी गांव में आज प्रशासन के आला अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहे एचपी गैस के अवैध गोदाम का खुलासा किया। अधिकारी यहां अवैध रूप से रखी गई गैस टंकियों देख हतप्रभ रह गये क्योंकि छोटे से गांव में इस तरह टंकी रखना कभी भी बड़ी घटना घटीत हो सकती थी। जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तुरंत कार्यवाही की गई। जिसमे एसडीएम हर्ष सिंह एसडीओपी ऐश्वर्या, तहसीलदार गंधवानी, पटवारीयों के साथ ही अन्य प्रशासनिक कर्मचारी साथ प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही कर गलत तरीके से शासन के भवन में गैस टंकिया रखना पाया है। जिनकी संख्या लगभग 80 है।
एसडीएम ने अवैध रूप से रखी टंकियो को जप्त कर इंडेन गेस गोडाउन मनवार में सुरक्षित जगह रखा है। गैस एजेंसी व मालिक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।इस संबंध में जब सिद्धीविनायक गैस एजेंसी संचालक सत्यनारायण ने बताया कि सभी गैस टंकिया उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित करने के लिए वहां पर रखी हुई थी। जब की पेटलावद वाली घटना हो या इंदौर की घटना जिसमे कई निर्दोष लोगो की जान चली गई थी फिर भी इस प्रकार से ज्वालन्तशील पदार्थ को बिना सुरक्षा के शासन के भवन पर कब्जाकर रखना कितना गैर क़ानूनी है।