राजू जांगिड़/खेल डेस्क | आईपीएल 10 अब लगभग खत्म होने की कगार पर है और कई बल्लेबाज अपना असली रूप दिखा रहे है। इस सीजन में बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कमाल किया है। इन्होंने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में कुल 51 चौकों 24 छक्कों के साथ 529 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप के साथ खड़े है।
वॉर्नर ने इस आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने है इन्होंने 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। यानी इस संस्करण में रनों और छक्कों के मामले में वॉर्नर पहले स्थान पर जबकि चौकों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं क्योंकि भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर 54 चौकों के साथ पहले स्थान पर है।
यह नजारा बस कुछ देर के लिए
आईपीएल-10 के 45वें मैच के बाद आईपीएल के इतिहास में अंक तालिका का यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया। आईपीएल में मुकाबला कर रहीं 8 टीमों का क्रम उनकी जीत की संख्या से निर्धारित होती हैं। यहां अद्भुत संयोग यह है कि अंक तालिका में ऊपर से नीचे तक टीमों की जीत की संख्या को देखिए- ये घटते हुए क्रम में 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2 है। ये क्रम सिर्फ आज कुछ घंटों तक ही दिखेगा। क्योंकि रविवार को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला होगा. जिसके बाद जीत की संख्या में बदलाव दिखेगा।