नई दिल्ली। आईपीएल के फाइनल पर फिक्सिंग का आरोप लग गया है। महज एक रन से मुंबई तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बना। फाइनल खत्म होते ही सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप लगने लगे थे परंतु इसे महज एक अफवाह बताया गया परंतु अब आईपीएल में फिक्सिंग का एक सबूत सामने आया है। ट्विटर पर एक शख्स ने 9 ट्वीट किए। सभी ट्वीट वक्त से पहले किए गए और पूरी तरह से सटीक थे। ट्वीट करने वाले ने इसे भविष्यवाणी कहा परंतु वो कोई भविष्यवक्ता नहीं है। सवाल यह है कि क्या किसी विशेषज्ञ का अनुमान इतना सटीक हो सकता है या फिर यह फिक्सिंग थी और वो ट्वीट के जरिए अपनी टीम को संदेश दे रहा था। पढ़िए पत्रकार मोहित चतुर्वेदी की यह रिपोर्ट:
पूरे मैच में पुणे का दबदबा था। मैच के आखिरी ओवरों में मुंबई ने वापसी की और मैच जीत लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मैच के फिक्स होने पर सवाल खड़े किए तो किसी ने इसे अफवाह करार दिया लेकिन इन 9 ट्वीट करके मैच की सटीक भविष्यवाणियों के साथ बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पहला ट्वीट
क्रिकेट इंसाइडर नामक ट्विटर अकाउंड ने 3:36 से 4:17 बजे एक के बाद एक लगातार 9 ट्वीट किए। सबसे पहला ट्वीट यही आया था कि टॉस कोई भी टीम जीते, लेकिन पुणे की टीम पहले बॉलिंग ही करेगीं। यानी अगर मुंबई टॉस जीतती है तो वो पहले बैटिंग चुनेगी और यदि पुणे जीतती है तो वो पहले बॉलिंग चुनेगी। हुआ भी यही, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
दूसरा ट्वीट
दूसरे ट्वीट में बताया कि मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 से 130 रन के बीच रन बनाएगा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए और पुणे को 130 रन का लक्ष्य दिया।
तीसरा ट्वीट
तीसरे ट्वीट में बता दिया गया कि मुंबई आखिरी ओवर में मैच जीतेगा और मैच में यही हुआ। मुंबई ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर मैच जीता। पुणे को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन उनके बैट्समैन 2 रन ही दौड़ सके थे।
चौथा ट्वीट
पार्थिव पटेल 10 रन के अंदर आउंट होंगे। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज सिर्फ 4 रन ही बना पाए और आउट हो गए।
पाचवां ट्वीट
पोलार्ड सिर्फ 1 छक्का ही जमा पाएंगे। पोलार्ड ने फाइनल में 3 बॉल खेलकर 7 रन बनाए थे, जिसमें एक सिक्स भी था।
छठा ट्वीट
मैच में एक भी नो बॉल नहीं होगी। मैच में हुआ भी बिलकुल ऐसा ही। मैच में एक भी नो-बॉल नहीं हुई। पुणे के बॉलर्स ने 5 बॉल वाइड फेंकीं, जबकि मुंबई की ओर से 3 वाइड बॉल हुईं।
सांतवा ट्वीट
पुणे टीम के ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 10 रन भी नहीं बना पाएंगे। पुणे के ओपनर राहुल त्रिपाठी 8 बॉल में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए।
आठवां ट्वीट
स्मिथ मैच में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। मैच में भी यही हुआ। स्मिथ ने 51 रन बनाए। वो न सिर्फ पुणे के, बल्कि पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे।
9वां ट्वीट
इस ट्वीट में बताया कि स्टीव स्मिथ 100 से कम के स्ट्राइक रेट से बल्लबाजी करेंगे। ये ट्वीट लगभग गलत साबित हुआ। क्योंकि पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 102.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। ये ट्वीट इस मैच पर और संदेह पैदा करते हैं। भले ही मुंबई तीसरी बार चैम्पियन बन गया हो। मानने वाले इस मैच को फिक्स ही मानते हैं। अब ये देखना होगा आगे और खुलासे होंगे या ये महज एक अफवाह बनकर रह जाएगा।