राजू जांगिड़/खेल डेस्क | राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को खेला गया यह मैच धोनी जो काफी समय से अपनी खराब बल्लेबाज़ी के कारण आलोचना झेल रहे हैं उनके लिए भी बेहद खास था । क्योंकि धोनी ने इस आईपीएल में सबसे लम्बा छक्का जड़ दिया जिससे सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर भी काफी उत्साहित दिखे।
पुणे सुपरजाएंट्स के बल्लेबाज़ धोनी ने रविवार के मैच में आईपीएल 10 के मैच में 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल की एक लेग स्पिन पर आगे बढ़कर और पूरी जान से शॉट मारा जो गेंद मिड ऑन को पार करते हुए स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी । ये इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का रहा । जिसकी दूरी तकरीबन 106 मीटर से ज्यादा रही इससे पहले इस आईपीएल में सबसे लम्बा छक्का एरोन फिंच के नाम था जिन्होंने 105 मीटर लम्बा छक्का लगाया था ।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के महेंद्र सिंह धोनी ने बैंगलोर के खिलाफ रविवार को 25 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली जिसमें धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। धोनी के इस छक्के के बाद कई क्रिकेटरों ने उनके शॉट की तारीफ की । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने ट्वीट किया, कि 'अभी- अभी गेंद मेरे रूम के खिड़की से आकर लगी है। क्या एम एस धौनी ने छक्का जड़ा है।