
ऐसा रहा पूरा मैच
मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट खोकर 139 रन का टारगेट दिया था जिसमें रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 3 और मोहम्मद नबी व राशिद खान ने 1-1 विकेट अपनी-अपनी झोली में डाला। जवाब में हैदराबाद की ओर से मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
उनके अलावा मोइसिस हेनरीकेज ने 44 रनों की जबर्दस्त पारी खेली और धवन का बखूबी साथ निभाया। वहीं मुंबई के गेंदबाजों की बात करें तो लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैकलेनेघन ने 1-1 विकेट लिया।