IPL HISTORY: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हाशिम अमला

राजू जांगिड़/खेल डेस्क | आइपीएल 10 में शतकों की सूची में कल रात एक ओर शतक सूची में जुड़ गया जो दक्षिण अफ़्रीक़ी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण धुरंधर ओपनर हाशिम अमला के नाम रहा। इन्होंने इस में यह दूसरा शतक जड़ा है। ये शतक इस आइपीएल सीजन का पांचवां शतक रहा है। कल यानी रविवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहा है क्योंकि पहले मैच में जहां सुनील नरेन ने 15 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा तो वहीं दूसरे मैच में आमला ने भी कमाल कर दिया और ताबड़तोड़ शतक बना दिया। इसी के साथ हाशिम अमला विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने की स्थिति में आ गए हैं। यदि वो एक और शतक जड़ देते हैं तो आईपीएल इतिहास में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

गुजरात लॉयन्स के खिलाफ पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और हाशिम आमला ने एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए विरोधी गेंदबाजों की धुनाई की। आमला ने पारी के अंतिम ओवर में एक शानदार छक्के के साथ 59 गेंदों पर अपना तूफानी शतक पूरा किया हालांकि वो अगली ही गेंद पर 104 रनों की पारी खेलकर आउट तो हो गए लेकिन अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम का स्कोर 189 रन तक पहुंचा दिया। आमला ने अपनी इस धुआंधार पारी में 5 गगनचुम्बी छक्के और 8 शानदार चौके जड़े।

ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
हाशिम आमला आईपीएल इतिहास में एक सीजन में दो शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने यह कारनामा पिछले आईपीएल सीजन 2016 में चार शतक जड़कर किया था। वहीं आमला ऐसे 10वें खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने आईपीएल में 1 से ज्यादा शतक बनाए है। हालांकि यह शतक भी बेकार रहा और टीम को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा।

अब तक पांच शतक लग चुके है इस आईपीएल में
आईपीएल के इस सीजन में ये पाँचवाँ शतक रहा है। इससे पहले संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, डेविड वॉर्नर और हाशिम आमला ने एक-एक शतक लगाया था। अमला का ये दूसरा शतक रहा है। पिछली बार उन्होंने इंदौर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो मैचभी पंजाब 8 विकेट से हार गया था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });