वॉर्नर ने जाते वक्त दिया भारतीयों को भावनाओं से भरा सन्देश | IPL LATEST NEWS

राजू जांगिड़/खेल डेस्क | आपको याद ही है कि 17 मई को बैंगलोर में खेले गए एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह कप्तान डेविड वॉर्नर हारने के बाद वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया निकल गए। उन्होंने जाने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोलाज फोटो शेयर किया और आईपीएल के दौरान बिताए भारतीयों के लिए मैसेज भी लिखा है।

वॉर्नर ने जाने से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन सभी व्यक्तियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने भारत में मुझे कीमती समय दिया। मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं आपका कितना आभारी हूँ।

सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनकर और इससे अलग भी लोगों के साथ वक्त बिताए। पिछले साल की तरह इस बार हम फाइनल में पहुंचकर जीत न दिला पाने के लिए हम पूरी टीम की तरफ से मांफी मांगते हैं।

वॉर्नर ने आगे लिखा कि आईपीएल के अन्य बची हुए टीमों को गुड लक। भारत के उन सभी फैंस को भी धन्यवाद जिन्होंने हमें प्लेऑफ तक पहुँचने तक सपोर्ट किया। बिना आप लोगों के सपोर्ट और प्यार के बिना इस मुकाम तक भी पहुँच पाना असम्भव था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!