राजू जांगिड़/खेल डेस्क | किसी भी टीम में कितने ही पावरफूल बल्लेबाज और घातक गेंदबाज हो, लेकिन यदि टीम में ऑलराउंडर नहीं है तो वह टीम पूरी नहीं कहलाई जाती, क्योंकि जब टीम किसी रोमांचक मुक़ाबले में फंस जाए तो इस स्थिति से निकालने के लिए कप्तान को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो विरोधी टीम के लिए अननॉन होता है। वह केवल ऑलराउंडर ही होता है, जिसके खिलाफ कोई भी खिलाड़ी योजना करके नहीं आता है। जिसके गेंदों को खेलना या उसे गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है।
हम बात कर रहे इस आईपीएल की जिसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स ने साबित किया है। स्टोक्स का यह पहला आईपीएल है जिसमें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में कुल 316 रन बनाए इन्होंने अब तक इस आईपीएल में खूब छक्कों की बौछार की है।
रनों के अलावा उन्होंने 12 विकेट भी लिए है यानी इस आईपीएल में ये एक नम्बर के ऑलराउंडर साबित हुए है। बेन स्टॉक्स ने इस आईपीएल में अब तक एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है और अपने पारियों के दौरान 15 छक्के और 22 चौके शामिल है।